श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के डांग धारी मोटरमार्ग के हाट मिक्स कार्य का बुधवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भूमि पूजन किया। 17 किमी. तक मोटर मार्ग के हाट मिक्स का कार्य 6 करोड़ 97 लाख 35 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के तहत मोटर मार्ग के हाट मिक्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कहा कि वह अपने देवप्रयाग विधानसभा के गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौके पर लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मुनीश कुमार, संतोष उनियाल, प्रधान खोला शिवराज सिंह, प्रधान कपरोली दिनेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पारकोट चंद्रमोहन सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)