विधायक पोरी ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद गढ़वाल के विकासखंड कोट की न्याय पंचायत कुंडी सबदरखाल की ग्राम सभा कुंडी के पंचायत घर में पंचायत राज निदेशालय उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में प्रयास स्वयं सेवी संस्था डाकपत्थर के द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर गांव की उन्नति के लिए ग्राम पंचायत योजना में दिए गए सुझाव और संविधान के अनुसार प्रदत प्रावधानों के अनुसार योजना को तैयार करने में आसानी होगी। उन्होंने जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह पवार ने 1952 से आज तक पंचायत राज अधिनियम 73वां संशोधन अधिनियम 1993 में किए गए संशोधन एवं कार्यप्रणाली का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद बडोनी ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम से लिए गए ज्ञान को ग्राम पंचायत योजना में शामिल करते हुए योजना तैयार करेगें और अपने गांव के विकास में अहम योगदान देगें। इस अवसर पर अजय बिजलवान ने सभी प्रधानों, वार्ड पंचायत सदस्यों से आने वाली ग्राम पंचायत योजना में दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों को सम्मिलित करते हुए योजना तैयार करने की अपील की। सचिन कुमार मास्टर ट्रेनर ने बाल हितेषी गांव एवं महिला हितेषी गांव की परिकल्पना को साकार करते हुए इसके घटकों के बारे में बताया। सोनू कुमार मास्टर ट्रेनर ने हरा भरा गांव जल पर्याप्त, गांव स्वच्छ एवं जल युक्त गांव की योजना जल जीवन मिशन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती संतोषी देवी, ग्राम प्रधान खेड़ा श्रीमती किरण, ग्राम प्रधान शिराला अनीता देवी, ग्राम प्रधान घमंड प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान चपरोली टीना देवी, ग्राम प्रधान वर्क रोज श्रीमती अंजनी देवी, ग्राम प्रधान दुगली कुलदीप सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान लोई अमित सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान पाली श्रीमती मोनिका देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वर्षा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, सुंदर सिंह, शर्मिला देवी, रेनू देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे।