रुद्रपुर। विधायक गोपाल सिंह राणा को उत्तराखंड आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एआईसीसी सचिव केसी गोपालन की ओर से जारी सूची में गोपाल सिंह राणा की नियुक्ति की गई है। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेसजनों ने गोपाल सिंह राणा की नियुक्ति पर बधाई दी है।