विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों से कराया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम खेड़ी शिकोहपुर और टांडा हसनगढ़ डांडीयो में क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों से रिबन कटवाकर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले आठ महीनों से लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से सड़क नहीं बनने से गा्रमीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खेड़ी शिकोहपुर में बन रही सड़क तीन गांवों टांडा हसनगढ़, झिंवारेड़ी और घेरसोत को जोड़ेगी। इसी तरह से टांडा हसनगढ़ में भी सत्संग भवन के आगे की सड़क कभी नहीं बनी। दोनों सड़कों के बनने से ग्रामीणों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से धीरे धीरे पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान शफात मिनी, शारीक अली, अजीम, राव सफाहत, अयान अली, महावीर सिंह, शेर सिंह, सुनील सिंह, मांगे राम, मेघ सिंह, वाजिद, संदीप सिंह, मित्रपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामलाल, विरमपाल, पंकज, निखिल, वजाहत, मनव्वर कुरेशी, घसीटा कुरेशी, राव बिलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।