विधायक रवि बहादुर ने किया राजकीय इंटर कालेज कासमपुर का निरीक्षण
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने राजकीय इंटर कलेज कासमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार सक्सेना ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि विद्यालय में कई समस्याएं हैं। विद्यालय में छह सौ छात्र हैं। लेकिन स्थान की तंगी के चलते सवेरे की प्रार्थना में भी परेशानी होती है। केमिस्ट्री लैब में उपकरण नहीं है। जो उपकरण हैं वे भी खराब पड़े हैं। विज्ञान और हिंदी के शिक्षक नहीं हैं। कार्यालय में क्लर्क व चपरासी भी नहीं हैं। शिक्षको को ही कार्यालय का कार्य करना पड़ता है। पानी पिलाने और सफाई का कार्य भी भोजन माता को करना पड़ता है। फर्नीचर भी पूरा नहीं है। विद्यालय की भूमि भूमाफियाओं द्वारा कब्जा ली गई है। प्रधानाचार्य ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने पर उर्दू की कक्षा भी शुरू होनी चाहिए। ग्रामीणों द्वारा उर्दू कक्षा के लिए कई बार पत्र दिया गया। प्रधानाचार्य से समस्याओं की जानकारी दिए जाने पर विधायक रवि बहादुर ने जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर समस्याओं को जल्द सुलझाने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि विधानसभा के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। विद्यालयों में स्टाफ की बहुत कमी है। अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। बच्चों को बेहतर सुविधा देना सरकार का दायित्व है। बिना इंस्ट्रूमेंट के बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे।