विधायक ने अफसर को लगाई फटकार, वीडियों वायरल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा विधायक दिलीप रावत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह परिवहन विभाग के अफसर को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि अफसर सिद्धबली मंदिर की झांकियों के वाहनों को रोक रहा था। जबकि, कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्वयं मेले में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा विधायक दिलीप रावत अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे अधिकारी के पास पहुंचते हैं। यहां पर कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। इनके सामने ही विधायक अफसर को फटकार लगाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे यहां कोटद्वार में सिद्धबली का मेला चल रहा है और इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। उनका कहना है कि उक्त अधिकारी सुबह से लोगों से अवैध वसूली करने लगे। साथ ही एक व्यक्तिगत आदमी के साथ वह अवैध वसूली कर रहे थे। मंदिर समिति के लोगों ने और स्वयं सेवकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो अधिकारी उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद लोगों ने मुझसे इसकी शिकायत की तो अफसर मुझसे भी अभद्रता करने लगा।