विधायक राजकुमार पोरी को ग्राम प्रधानों को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूं पट्टी में भालू के निरंतर आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी को प्रधानों ने ज्ञापन सौंपा। कहा कि भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। शाम होते ही ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। कहा कि जल्द से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाई जानी चाहिए।
शुक्रवार को विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मनियारस्यूं पट्टी के कई गांवों में जंगली भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। भालू की दहशत से स्कूली बच्चे विद्यालय जाने से कतरा रहे है। भालू पशुपालकों की गौशालाओं को तोड़कर पशुधन को क्षति पहुंचा रहा है। भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए वह वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग कर रहे है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान नवीन कुमार, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र शाह, ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी, श्रीपाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र रावत, सुदर्शन सिंह सजवान, ग्राम प्रधान श्रीमती रेनू कपटियाल आदि शामिल थे।