मूलभूत विकास को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक
उत्तरकाशी। पुरोला के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मूलभूत विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सड़कों, नहरों, स्वास्थ्य, शिक्षा, षि, बागवानी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के हित से जुड़े विकास कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार पुरोला पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पुरोला तहसील बैठक कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। वहीं बैठक से पहले विधायक ने बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे एक चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। दुर्गेश ने अस्पताल में फैली गंद्गी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्वछता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। वहीं जनऔषधि केंद्र सहित अस्पताल के औषधि भंडार में दवाइयों की उपलब्धता को लेकर गरीबों को निशुल्क दवाइयां समय से वितरण करने, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, अस्पताल में होने वाली स्वास्थ्य जांचों की सेवाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी, बड़कोट उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी, भाजपा के सतेंद्र राणा, पवन नौटियाल, अमीचन्द शाह, डीएफओ सुबोध काला, ईई सिंचाई मंजू डेनी आदि थे।