मिनी गढ़देवा में बोले विधायक अनुशासन व खेल भावना से मिलेगी सफलता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में गुरुवार से शरद कालीन व शीत कालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी खेल में अनुशासन व खेल भावना से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में अत्यंत सहायक है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
शिक्षा विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन व शीतकालीन मिनी गढ़देवा का स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा कि खेल से सर्वागीण विकास सम्भव है। इसलिए किताबी ज्ञान जितना जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण खेल भी है। इस मौके पर जीआईसी पौड़ी के प्रधानाचार्य वीसी बहुगुणा, कमल उप्रेती समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।