विधायक शिव अरोरा ने किया ध्वस्त मकान का निरीक्षण
– मकान ध्वस्त होने के मामले में ठेकेदार पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए
रुद्रपुर। रुद्रपुर में निर्माणाधीन बस टर्मिनल के निर्माण के दौरान दरिया नगर क्षेत्र में मकानों में दरारें आ रही हैं। विगत दिनों एक मकान भी ध्वस्त हो गया था। शुक्रवार को विधायक शिव अरोरा ने ध्वस्त मकान का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि तकनीकी विभाग रोडवेज परिसर के साथ लगने वाले मकानों की सुरक्षा के लिए सर्वे करे। जब तक यह सर्वे नहीं हो जाता है, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। वहीं, उन्होंने संबंधित चौकी इंजार्च से मकान ध्वस्त होने के मामले में ठेकेदार पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। रोडवेज परिसर में निरीक्षण को पहुंचे विधायक ने कहा कि ठेकेदार की जानबूझ कर की गई लापरवाही के चलते परिसर से लगा एक मकान पूरी तरह गिर गया। मकान में पांच सोए पांच लोगों की जान बाल-बाल बची। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण में विधायक ने देखा कि दीवार के पास से बहुत बड़ा गड्ढा है और इसके पास दीवार के ऊपर अधिक मात्रा में रेत के ढेर के दबाव से पास का मकान क्षतिग्रस्त हुआ। विधायक ने ठेकेदार से कहा कि रोडवेज के आस-पास परिसर से लगने वाले सभी घरों की सुरक्षा के लिए किसी सरकारी तकनीकी विभाग से सर्वे कराया जाए। सर्वे होने तक निर्माण किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। मौके पर नायब तहसीलदार और रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने बाजार चौकी इंचार्ज को संबंधित ठेकेदार पर लापरवाही के लिए आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने भी निर्देश दिए। उन्होंने दूरभाष पर रुद्रपुर के एसडीएम मनीष बिष्ट से भी वार्ता की तथा निर्माण कार्य रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक यह कार्यदायी संस्था मकानों की सुरक्षा के संदर्भ में लिखित पत्र नहीं देती, रोडवेज में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाए। विधायक अरोरा ने पूरे मामले पर एसपी सिटी मनोज कत्याल से भी बात की और उनसे मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और परिवार को हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार से करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मनोज मदान, रोडवेज से महेंद्र, मनोज मदान, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा, मोहित मदान व अन्य लोग मौजूद रहे।