यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से नगर की यातायात्र व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस रणनीति के तहत काम करने की बात कही। उन्होंने कहा नगर में सिटी बसों का संचालन कर जाम की स्थिति से निपटा जा सकता है। इसके लिए हम बसों की व्यवस्था करेंगे। लेकिन इसमें सरकार व प्रशासन को भी हमारा सहयोग करना होगा। मंगलवार को विधायक मयूख महर कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन देते हुए नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को चर्चा की। उन्होंने कहा नगर में टैक्सियों व अन्य वाहनों का दबाब काफी बढ़ गया है। लेकिन हमारे यहां पार्किंग का अभाव है। ऐसे में जिले के आंतरिक हिस्सों से आने वाली टैक्सियों को नगर के बाहरी क्षेत्रों में रोकने की व्यवस्था लागू करनी चाहिए। यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्थानों से नगर के विभिन्न हिस्सों तक सिटी बसों का संचालन किया जाना चाहिए। कहा बसों की व्यवस्था करने में हम अपना सहयोग देंगे। लेकिन सरकार व प्रशासन को इस रणनीति पर गंभीरता से विचार करना होगा। कहा निश्चित तौर पर इसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।
चंद्रभाग में विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने की मांग
विधायक मयूख महर ने डीएम से जल्द ऐंचोली स्थित चंद्रभागा में विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा सीमांत के लोगों को शवदाह के लिए रामेश्वर जाना पड़ रहा है। जिसमें उनके समय व धन की बर्बादी हो रही है। चंद्रभागा के पास पूर्व से ही विद्युत शवदाह गृह प्रस्तावित है। लेकिन इसके निर्माण को पहल नहीं हो रही। उन्होंने प्रशासन से जल्द यहां विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की मांग की।