उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने मातली, बंदरकोट, बौन, जुगुल्डी ,पंजियाला, गेंवला चिंणाखोली, पाब सिंगोट, कुंसी में जनसंपर्क कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। विधायक चौहान ने कहा कि हर एक वोट भारत की तस्वीर और तकदीर बदलेगा। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए समर्थन मांगा। (एजेंसी)