विधायक टम्टा ने भूस्खलन से प्रभावित केवर गांव का निरीक्षण किया

Spread the love

 

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के केवर गांव में 1993 से लगातार हो रहे भूस्खलन से कारण कई मकानों में दरारें आ रही हैं। वहीं कई नाली ग्रामीणों की जमीन पिंडर नदी की भेंट चढ़ गई है। वहीं विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को भूस्खलन से प्रभावित केवर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मंगलवार को थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा ने नारायणबगड़ प्रखंड की सबसे नजदीकी गांव केवर के भूस्खलन से 1993 से प्रभावित गांव का दौरा किया है । गौरतलब है की हर वर्ष बरसात के समय पिंडर नदी उफान पर रहती है और पिंडर नदी के द्वारा केवर गांव की नीचे की जमीन लगातार पिंडर नदी के तेज बहाव से बह जाती है जिस कारण केवर गांव के नीचे लगातार हर वर्ष भारी भूस्खलन होता है। जिस कारण ग्रामीणों की अभी तक कई नाली जमीन 1993 से लेकर आज तक आपदा की भेंट चढ़ चुकी है। वहीं अब लगातार भूस्खलन का दायरा बढ़ता जा रहा है जिस कारण गांव के कई मकानों में भारी दरारें आ गई है और कई मकान रहने लायक नहीं बचे हैं। इस अवसर पर ब्लक पर यशपाल नेगी ग्राम प्रधान पुष्पा देवी दिनेश नेगी समेत बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे॥

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *