विधायक ने परखीं नादेही चीनी मिल का व्यवस्थाएं

Spread the love

काशीपुर। विधायक ने नादेही चीनी मिल में पैराई सत्र को जल्द शुरू कराने को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने मिल का भी निरीक्षण किया। साथ ही महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान ने मिल पहुंचकर चीनी मिल के जीएम विवेक प्रकाश, मुख्य गन्ना अधिकारी खीमानंद, मुख्य रसायन विद चंद्रजीत सिंह, चंद्रशेखर, राहुल देव, सत्यपाल सिंह, प्रमोद दिवेदी आदि अफसरों के संग बैठक की और पैराई सत्र शुरू करने के संबंध में जानकरी ली। जीएम ने अफसरों को मिल अक्तूबर में शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। कहा मिल में कार्य तेजी से चल रहा है। विधायक ने कहा अक्तूबर में गन्ना पककर तैयार हो जाता है। मिल न चलने से किसान आसपास की मिलों में गन्ने को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर होता है। उन्होंने मिल को अक्तूबर के अंत या एक नवंबर से शुरू कराने को कहा। विधायक ने गन्ना यार्ड, बैगास यार्ड, कारखाने का भी मुआयना किया। इस दौरान जीएम ने विधायक से मिल गेट से लेकर अंदर गेट तक सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की। विधायक ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। यहां गजेंद्र चौहान, हिमांशु नंबरदार, राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
मिल का ट्रायल शुरू
जसपुर। जीएम विवेक प्रकाश ने कहा किसानों को लाभ देने एवं मिल का लक्ष्य पूरा करने को वह अक्तूबर में ही मिल चलाने को प्रयासरत है। उन्होंने मिल में कई ट्रायल करा दिए हैं। कारखाने में जहां भी खांमियां मिल रही हैं। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *