नई टिहरी : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घनसाली में चल रहे धरना-प्रदर्शनों के बीच विधायक शक्ति लाल शाह ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सेवाएं बेहतर करने का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएचसी बेलेश्वर अथवा पीएचसी पिलखी को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग की। जिस पर सीएम धामी ने सचिव को इसे सीएम घोषणा में समाहित करने के निर्देश दिए। विधायक शाह ने मुख्यमंत्री को बताया कि घनसाली क्षेत्र के बेलेश्वर और पिलखी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभी भी अभाव है। यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों अथवा आपातकालीन स्थिति में नई टिहरी, श्रीनगर और देहरादून जैसे दूरस्थ स्थानों तक जाना पड़ता है। जिससे कई बार मरीज की जान तक खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में पीएचसी पिलखी अथवा सीएचसी बेलेश्वर को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिया जाए। ताकि स्थानीय जनता को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। बताया कि सीएम ने संबंधित सचिव को निर्देश दिए कि इस प्रस्ताव को सीएम घोषणा में शामिल करें। सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। पर्वतीय क्षेत्रों की जरूरतों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। (एजेंसी)