विधायक ने किया कारगिल शहीद सतीश चन्द्र की प्रतिमा अनावरण

Spread the love

चमोली : नारायणबगड़ विकासखंड के सिमली गांव निवासी कारगिल शहीद सती सती की प्रतिमा का अनावरण थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा ने बुधवार को किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। नारायणबगड़ विकासखंड के सिमली गांव निवासी कारगिल सतीश चन्द्र सती का जन्म 5 अप्रैल 1975 को ग्राम सभा सिमली के भौरेंधार तोक में हुआ था, अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटे सतीश चन्द्र सती के पिताजी पेशे से एक किसान और माता श्यामा देवी गृहणी थी,बचपन से ही खेल एवं अभिनय कला में पारंगत रहे सतीश चन्द्र सती इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद 26 फरवरी 1997 को भारतीय सेवा में सैनिक के रूप में चयनित हुए और अपनी ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत 17 गढ़वाल राइफल्स में भारतीय सेवा को सेवाएं देने लगे, तभी कारगिल का युद्ध शुरू हो गया और 17 गढ़वाल राइफल्स के वीर जवानों को ऑपरेशन विजय के तहत जुबार हिल टॉप जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 4812 मी. ऊंचाई। भारतीय सेना जुबार हिल टॉप को जीतने के लिए आगे बढ़ती रही और वहां से नीचे उतरते वक्त 30 जून 1999 को जुबार हिल टॉप पर तिरंगा फहराते हुए दुश्मन की गोलियों के शिकार हो गए और मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में सतीश चन्द्र सती ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वहीं सिमली में उनके नाम का आदमकद का प्रतिमा बनाई गई है। जो कि लंबे समय तक जिसका अनावरण नहीं हो पाया था, लेकिन बुधवार को शहीद के पिता महेशानंद सती, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कमलेश सती, प्रेम बुटोला स्थानीय जनप्रतिनिधियों पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति एवं उनके बड़े भाई राजेंद्र सती जो की स्वयं सेना से सेवानिवृत हैं और उनके बड़े भाई लक्ष्मी प्रसाद सती के द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *