सरकार सदन में सवालों का जबाब देने में असहज-विधायक नेगी
नई टिहरी। गैरसैंण सत्र से लौटे प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्र में भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जबाब देने में असहज दिखी। विधायक आदेश चौहान के विशेषाधिकार हनन के मामले में पुलिस की झूठी रिपोर्ट को पढ़े जाने व मामले को लेकर संवेदनहीनता के चलते विधानसभा अध्यक्ष को विरोध का सामना करना पड़ा।
सोमवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता पीसने का काम कर रही है। कांग्रेस ने सदन में बेरोजगारों की परेशानी, परीक्षाओं को हो रही निरंतर धांधलियों, महिलाओं की परेशानी, जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के साथ न्याय न किए जाने, टिहरी बांध प्रभावितों के साथ खिलवाड़ किए जाने, टिहरी झील में बार्ज-मरीना बोट का संचालन न किये जाने सहित प्रदेश के तमाम मुद्दों पर सवालों की बौछार की। लेकिन भाजपा सरकार के लोग सवालों के जवाब देने में असहज दिखे।
विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के यह हाल हैं कि प्रदेश में स्वरोजगार के द्योतक उद्योगों को सब्सिडी देनी बंद कर दी गई है। पुराने मामलों में भी उद्योगों को सब्सिडी नहीं दी जा रही है। इससे स्वरोजगार की बढ़ते कदमों को रोका जा रहा है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में उद्योगों को स्थापित कर स्वरोजगार आगे बढ़ाने के लिए सब्सिडी बहुत जरूरी है। कहा कि प्रदेश सरकार सोलर प्लांटों को स्वरोजगार का जरिया बनाने की बात तो कर रही है, लेकिन बिजली लाईनों व सबस्टेशनों की स्थिति है कि यह सोलर प्लांटों की उत्पादित बिजली का लोड लेने में सक्षम नहीं है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, लखवीर, खुशी लाल, संतोष आर्य, दिनेश षाली, अर्जुन, महादेव, ज्योति भट्ट आदि मौजूद रहे।