विधायक 17 दिसंबर को करेंगे विकास कामों की समीक्षा
नई टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि टिहरी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आगामी 17 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें सड़क, पानी, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर मंथन किया जायेगा। बताया कि सड़कें पर्वतीय क्षेत्र की जीवन रेखा और स्वास्थ्य जीवन का आधार है। जिस पर सभी से बातचीत होना जरूरी है। इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं में यथा विश्व विद्यालय, विश्व विद्यालय परिसर, महाविद्यालय, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कालेज, होटल मैनेजमेंट कालेज तथा आईटीआई की स्थिति और सुधारात्मक सुझाओं पर इसी दिन विचार किया जायेगा। विधायक ने आम लोगों व जनप्रतिनिधियों से इस सम्बंध में शिकायतें व सुझाव डीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है। (एजेंसी)