आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे विधायक
रुद्रपुर। उप जिला चिकित्सालय में धरना दे रहे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के धरने को विधायक भुवन कापड़ी ने समर्थन दिया। समर्थन देने पहुंचे कापड़ी ने कहा कि पहले ही स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी है। अभी कोरोना का भी खतरा टला नहीं है। ऐसे हालात में कोविड काल में सेवाएं देने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाया जाना सरकार का असंवेदनशील निर्णय है। कोविड काल में में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती किये गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 31 मार्च को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिसके विरोध में कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं। हटाए जाने वाले कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें वापस कार्य पर नहीं लिया जाता वह आंदोलन करते रहेंगे। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को खटीमा विधायक भुवन कापड़ी का भी समर्थन मिला। कापड़ी ने कहा कि वह आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ हैं। धरने में बैठने वालों में अशोक, धर्मेँद्र, प्रहलाद, मनीष, पुष्पराज, नीरज, उमा, प्रिरयंका, राखी, सूरज, रविंद्र, प्रदीप आदि थे।