कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में नगर निगम के योगदान के लिए एमएनए को सम्मानित किया
हरिद्वार। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में नगर निगम के योगदान के लिए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और रूद्राक्ष की माला तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने और उनकी मूर्ति लगाने बच्चों के खेलने के लिए पार्क विकसित करने तथा ओपन जिम की स्थापना करने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में आवासीय कलोनियों में पाकों के सौंदर्यकरण का कार्य कराया जा जा रहा है। आने वाले दिनों में गंगा घाटों के रखरखाव तथा सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की और से बड़े कदम उठाने की योजनाएं हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को ग्रीन विस्ता के संबंध में दिए गए प्रस्ताव पर सहानुभूति से विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कावड़ मेला सभी के सहयोग से संपन्न कराया गया है। जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आगे भी योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा दो वर्ष बाद आयोजित किया गया कांवड़ मेला संपन्न कराना शासन- प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा जिस प्रकार मेले को सकुशल संपन्न कराया गया। वह प्रशंसनीय है। चोपड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी द्वारा स्थापित अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता रखरखाव ना होने के कारण उपेक्षित पड़ा है। पर्यटन विभाग, एचआरडीए, नगर निगम की संयुक्त समिति का गठन कर पार्क की स्थापना की जाए और उसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई स्थापित कर उसका नामकरण अटल बिहारी उद्यान किया जाए। इस दौरान लघु व्यापारी नेता मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता राजेश खुराना, भाजपा नेत्री पूनम माखन, श्रीमती आशा कश्यप, जीप यूनियन के अरुण अग्रवाल, बैटरी रिक्शा यूनियन के राजेंद्र पाल, चौकीदार संगठन के मानसिंह, श्रमिक कल्याण परिषद के रामस्वरूप रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, चंदन सिंह रावत, बलवीर गुप्ता, लघु व्यापारी नेता सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।