मनरेगा ने बदली उस्कोना की तस्वीर, महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर

Spread the love

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना के तहत विकास खंड हवालबाग की ग्राम पंचायत उस्कोना में आजीविका संवर्धन योजना से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 में इस ग्राम पंचायत के 25 परिवारों का चयन कर उन्हें 99 हजार रुपये के पैकेज के तहत उन्नत पशुपालन के लिए गौशाला, पशु चारा नाद, कम्पोस्ट पिट और न्यूट्री गार्डन जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। इस योजना के तहत 16 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष रूप से लक्षित किया गया। इन महिलाओं ने इन गोशालाओं में गायें पालनी शुरू कीं और अब प्रति माह 6000 से 8000 रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं। इतना ही नहीं, पशु चारानाद और कम्पोस्ट पिट के माध्यम से कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। न्यूट्री गार्डन से ग्रामीण परिवारों को अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। ग्राम पंचायत उस्कोना के लाभार्थी परिवार इस योजना के क्रियान्वयन से बेहद खुश हैं। ग्रामवासियों के अनुसार उक्त योजना न केवल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही है। यह पहल ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा योजना की सफलता का एक उदाहरण है, जो न केवल रोजगार सृजन करती है बल्कि ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *