मनरेगा कर्मचारी ने उठाई मानेदय देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : ग्राम्य विकास विभाग के तहत कार्यरत मनरेगा कर्मचारियों को अगस्त महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे मनरेगा कर्मचारियों को परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रेहा है। मनरेगा कर्मचारी संघ ने जल्द ही मानेदय दिए जाने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुसांई ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के तहत समय-समय पर सर्वे के काम भी किए जाते है। कहा कि पिछले 5 महीने से कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मनरेगा कर्मचारियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने को लेकर दिक्कतें हो रही है लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द ही मानदेय देने की मांग उठाई है।