बजट की कमी हुई दूर, मनरेगा को मिले छह करोड
मनरेगा योजना के तहत पौड़ी जिले के मिला बजट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: मनरेगा में बीते करीब आठ महीने से बजट की कमी अब जाकर दूर हो पाई है। मनरेगा योजना के लिए पौड़ी जिले को छह करोड़ से अधिक का बजट मिला है। इस बजट से ब्लाक अपनी देनदारियों को निपटा सकेंगे। मनरेगा के तहत बजट की मांग लंबे समय से की जा रही थी, इस बीच विधानसभा चुनावों के कारण भी बजट अटक गया था। अब मनरेगा योजना के तहत जिले की डिमांड हालांकि करीब 26 करोड़ है। इसमें से पहली किश्त के तौर पर जिले को 6 करोड़ 21 लाख की धनराशि मिली है। पौड़ी के सीडीओ प्रशांत आर्य ने बताया है कि जो बजट मिला है उसमें करीब 5 करोड़ की धनराशि मटरियल मद की मिली है। जबकि 1 करोड श्रमिक मद के मिले है। सीडीओ के मुताबिक जल्द ही इस मद का बजट संबंधित ब्लाकों को जारी कर दिया जाएगा।