मनरेगा मजदूरों ने पांच रुपया दैनिक मजूदरी की मांग उठाई
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के चामी गांव में मनरेगा के तहत हुए कार्यों का सोशल आडिट हुआ। इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने पांच सौ रुपया दैनिक मजदूरी देने की मांग उठाई। चामी गांव में उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण देहरादून से आई टीम में सुमन देवी और आरती चौहान ने गांव में मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में हुए कार्या का सोशल आडिट किया। जिसमें जाब कार्ड, पशु वाड़ा, पीएम आवास योजना, भूमि सुधार, बरसाती टेंक, सीसी मार्ग और जलनिकास नाली आदि का आडिट किया। टीम ने सभी कार्यों पर संतोष जताया। इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने टीम के समक्ष दैनिक मजदूरी को बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मिल रही मजदूरी केवल 213 रुपया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर, पर्यवेक्षक राजेश तिवारी, भवान सिंह महर, मनरेगा अभियंता राज महर, हरीश जोशी, सोबन सिंह, देव सिंह, नारायण सिंह, अमर सिंह आदि रहे।