मोबाइल नेटवर्किंग बन रही ऑनलाइन पढ़ाई में बाधक
रुद्रप्रयाग। जिले के विभिन्न स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई में मोबाइल नेटवर्किंग बाधक बन रही है। अधिकांश समय सेवा की लचर हालात से न तो मोबाइल का संचालन ठीक हो रहा है और न ही ठीक तरह से वीडियो और आडियो की सुविधा मिलने से बच्चे पढ़ पा रहे हैं। बीएसएनएल के साथ ही अन्य निजि कंपनियों के हाल बुरे हैं। सरकार द्वारा सितम्बर माह तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं ऐसे में अब बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कक्षाओं पर ही निर्भर हो गई है। सरकारी एवं निजी स्कूलों में हालांकि कुछ समय से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार कनैक्टिविटी को लेकर शिकायतें मिल रही है। अब तो नगरीय क्षेत्रों में भी बीएसएनएल सहित अन्य निजी कंपनियों की सेवा बदहाल हो रही है जिससे मोबाइल के जरिए बच्चे ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब तक मोबाइल नेटवर्किंग ठीक तरह से नहीं होती बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा का भरपूर लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र इस मामले में कार्रवाई की मांग की।