मतगणना हॉल में नहीं जा पायेंगे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

Spread the love

जिला प्रशासन ने पूरी की मतगणना की सभी तैयारियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अफसरों को निर्देश दिए कि मतगणना हॉल की बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों की संख्या पर्याप्त रखी जाए, ताकि पूरा कक्ष कवर हो सके। बताया कि किसी को भी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी, ऐसे उपकरणों को अलग कक्ष में जमा कराएं जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर मतगणना केंद्र पर कंप्यूटर, प्रिंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में वीडियोग्राफी जरूर करवाई जाए। मतगणना केंद्र पर निर्बाध बिजली सप्लाई से लेकर वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था, पेयजल आदि को भी सुनिश्चित किया जाए। कहा कि सभी ब्लाक मुख्यालयों में मीडिया कॉर्नर बनाएं जाए। हर राउंड के बाद मतगणना कार्य को क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए। मतगणना केंद्रों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। अफसरों को चेक लिस्ट के आधार पर व्यवस्थाओं की अंतिम पुष्टि करने को भी कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान टाई की स्थिति में विवाद की संभावना को समाप्त करने के लिए पर्ची निकालने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी रखी जाए और सभी प्रत्याशियों को यह प्रक्रिया स्पष्ट रूप से समझा ली जाए। बैठक में सीडीओ गिरीश गुणवंत, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, आरओ पौड़ी रोहित डुबरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल, बीडीओ पौड़ी सौरभ हांडा, एडीआईओ एनआईसी हेमंत काला आदि अफसर मौजूद रहे।

आरओ लेगें पुर्नगणना का निर्णय
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान जल्दबाजी या घबराहट से बचा जाए। मतगणना में केवल आरओ व एआरओ की टेबल पर ही मतों की अस्वीकृति की प्रक्रिया हो। बैठक में प्रशिक्षण के नोडल अफसर दीपक रावत ने बताया कि जोनल अधिकारी मतगणना के दिन भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय रहेंगे। पंचायतवार चार्ट के अनुसार ही मतगणना पेटियां व्यवस्थित की जाएगी। कहा कि पुनर्गणना की स्थिति में आरओ कारण स्पष्ट करते हुए निर्णय लेंगे। हर राउंड का परिणाम क्रमवार व प्रत्याशीवार घोषित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *