आरसेटी में मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे रामलीला मैदान पुलहिंडोला में रामलीला कमेटी की ओर से आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। शुक्रवार को जीआईसी के समीप उल्का देवी मंदिर से पूर्णागिरी मंदिर पुलहिंडोला बाजार से होते हुए महिलाओं ने रामलीला मैदान तक कलश यात्रा निकाली। हरिद्वार से आए पुरोहित ने देव पूजन और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। दोपहर बाद कथा वाचक व्यास पंडित नीरज जोशी ने कथा का प्रवचन किया। मुख्य यजमान मोहन सिंह बोहरा, प्रेम सिंह भंडारी रहे। कथा सुनने पुल्ला, टमटकांडे, ढोरजा, खेतसारी, बिल्दे, डुमडाई गांवों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पाटनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, सतीश पांडेय, राजू पुनेठा, नकुल पंत मौजूद रहे।