द्वाराहाट के 24 गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा

Spread the love

अल्मोड़ा । द्वाराहाट विकासखंड के खिरोघाटी पेयजल पंपिंग योजना में पंप फूंकने से 24 अधिक गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। विभाग के स्तर से पंप की मरम्मत की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इसमें तीन दिन का समय लगने के आसार हैं। तब तक लोगों को पेयजल किल्लत से दो चार होना होगा। शुक्रवार को असगोली के ग्राम प्रधान दीवान अधिकारी ने कहा पिछले तीन-चार दिनों गांव में पेयजल आपूर्ति ठप है। जानकारी लेने पर पता चला पंप फूंकने से आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने कहा विभाग को ऐसी स्थिति आने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। अन्यथा पंप की मरम्मत में लगने वाले समय तक गांवों में पानी कि किल्लत बनी रहेगी। वर्तमान में गांव वाले प्राकृतिक जलस्रोतों, नौलों और धारों से बमुश्किल काम चला रहे हैं। उन्होंने कहा पानी की आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है। कहा जल्द पेयजल आपूर्ति चालू नहीं होने पर ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय का घेराव को मजबूर होंगे।इधर, सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जोशी, गिरधर सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, सतीश उपाध्याय आदि ने विभाग से पंप की जल्द मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *