युवा सैनिकों के बीच संपर्क, दोस्ती बढ़ाने के लिए जनरल रावत अफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की हुई स्थापना: मोदी
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि युवा सैनिकों के बीच संपर्क और दोस्ती बढ़ाने के लिए भारत और अस्ट्रेलिया ने जनरल रावत अफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की है, जो इसी महीने शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को इंडिया-अस्ट्रेलियारू एक्सचेंज अफ एग्रीमेंट्स एंड प्रेस स्टेटमेंट्स में कहा, ष्हमारे युवा सैनिकों के बीच संपर्क और दोस्ती बढ़ाने के लिए हमने जनरल रावत अफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की है, जो इसी महीने शुरू हुआ है।ष्
प्रधानमंत्री मोदी ने अस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ष्मैं भारत के पहले राजकीय दौरे पर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का दिल से स्वागत करता हूं। पिछले साल दोनों देशों ने प्रधानमंत्री स्तर पर एक वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया था।ष्
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने और अल्बनीज ने आज आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा, श्श्सुरक्षा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी का अहम हिस्सा है। ये समझौते पिछले कुछ सालों में किए गए हैं, जिसमें एक-दूसरे की सेनाओं के लिए लजिस्टिक सपोर्ट भी शामिल है।श्श्
पीएम मोदी ने कहा, नवीकरणीय ऊर्जा दोनों देशों के लिए प्राथमिकता और फोकस का क्षेत्र है। पिछले साल लागू हुए व्यापार समझौते ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के बेहतर अवसर खोले हैं। लोगों से लोगों के संबंध भारत-अस्ट्रेलिया मित्रता का एक प्रमुख आधार हैं।
अस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर 8 मार्च को अहमदाबाद पहुंचे।इससे पहले आज अल्बनीज ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्घांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अपने अस्ट्रेलियाई समकक्ष का स्वागत किया।
अस्ट्रेलियाई पीएम ने गार्ड अफ अनर का भी निरीक्षण किया। बाद में एक प्रेस कन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, अस्ट्रेलियाई पीएम ने भारत में बहुत गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों देश भागीदार हैं और उस साझेदारी को हर दिन और भी मजबूत बना रहे हैं।
अस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने कहा, ष्मैं पीएम मोदी को यहां असाधारण, उदारता और गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। अस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम भागीदार हैं और हम उस साझेदारी को हर दिन और मजबूत बना रहे हैं।
अल्बनीज ने कहा, मैंने यहां महत्वपूर्ण व्यापारिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्ति, आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध बनाना चाहते हैं।