मोडी न्याय पंचायत की बुंगाछीना में हुई बैठक
12 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान मौजूद रहे
पिथौरागढ़। बुंगाछीना में मोडी न्याय पंचायत की बैठक हुई है। इस दौरान 12 ग्राम सभाओं के प्रधानों को प्रवासियों के लिए रोजगार की योजनाओं के बारे में बताया गया। शनिवार को बुंगाछीना के पंचायत घर में हुई बैठक का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी राजेश्वर राम ने किया। बैठक में मोडी न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। उन्होंने पशु पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन आदि योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि इसके लिए प्रवासी युवा को प्रोजेक्ट तैयार करना होगा। जिसके बाद विभिन्न योजनाओं से स्वरोजगार करने के लिए उन्हें बैंक से लोन मिल सकता है। बैठक में डीपीयू कनालीछीना कस्तूब पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी गोकुल मखोलिया, ग्राम पंचायत अधिकारी हरेन्द्र धामी मौजूद रहे।