मोदी समर्थक उत्तराखंड में मतदाता सम्मेलन का प्लान, लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी की रणनीति
देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने रणनीति बनाई है। उत्तराखंड में भाजपा पहली बार मतदाता बने युवाओं के सम्मेलन आयोजित करेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इन सम्मेलनों को मोदी समर्थक युवा मतदाता सम्मेलन नाम दिया गया है। पार्टी ने मोदी समर्थक युवा मतदाता सम्मेलन सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन सम्मेलनों में पहली बार मतदाता बने युवाओं को शामिल किया जाएगा। ये वह युवा होंगे जिन्होंने अभी तक भाजपा की सदस्यता नहीं ली है या अभी तक उनका पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि देश में बड़ी संख्या में युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। राज्य में भी ऐसे युवाओं की बड़ी तादात है। ऐसे में अब इन सभी युवाओं से संपर्क कर पार्टी हर विधानसभा के स्तर पर सम्मेलन करने जा रही है। पार्टी जनवरी महीने से इन सम्मेलनों की शुरूआत करेगी और पदाधिकारियों को निचले स्तर पर इस आयोजन को पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इन आयोजनों के जरिए पहली बार मतदाता बने युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी में इन आयोजनों को करने का निर्णय लिया गया है। उधर, दून में मंगलवार को भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति बैठक में हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। राज्यमंत्री जेपी गैरोला ने कहा, केंद्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का पूरा ध्यान रख रही है।