उत्तराखंड

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची लमगड़ा, 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ठाठ पहुंची जहां पर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पात्र लोगों के चिन्हीकरण के लिए लोगों से प्रपत्र भी इकट्ठा किए। इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड लमगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद एवं उनके संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहकर लोगों से आह्वान किया कि यह गाड़ी जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चलाई गई है, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। इस दौरान ग्राम पंचायत ठाठ की पांच महिलाओं को पूर्ति विभाग के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए। इस दौरान भारत को विकसित बनाने के लिए सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने विकसित भारत की शपथ भी ली तथा 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी ने अपना अपना योगदान देने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत ड्रोन उड़ाकर इसका प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ही ताकुला विकास खंड के बैगनिया ग्राम पंचायत के लोगों, कई ग्रामध् विकास खंड ध् जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय षि और विकास बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबंधक गिरीश चंद्र पंत भी मौजूद रहे। उन्होंने सहकारी समिति से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लाभार्थी महेश चंद्र जोशी से इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के द्वारा दिये जा रहे ब्याज अनुदान से उन्हें ब्याज मुक्ताण मिल पा रहा है। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक सोमेश्वर के शाखा प्रबंधक सुनील वर्मा ने अपने बैंक से चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया, नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से चल रहे वित्तीय साक्षरता अभियानों के विषय में भी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!