मौहल्ला स्वच्छता कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
रुद्रप्रयाग। वेतन बढोत्तरी का लाभ न मिलने पर नाराज मौहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को इन सफाई कर्मियों के लोगों के घरों में न पहुंचनें से डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन नहीं हो पाया है जिससे गंद्गी से लोग परेशान हो गए हैं। शनिवार को मौहल्ला स्वच्छता समिति कर्मी सुबह नगर पालिका कार्यालय परिसर में पहुचे। यहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर धरना शुरू किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए शीघ्र मानदेय बढ़ाने की मांग की। बीते कुछ दिन पूर्व देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल एवं महामंत्री मनोज कुमार के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमे मुख्यमंत्री घोषणा एवं बीते 13 अप्रैल को शासनादेश के अनुसार पर्यावरण मित्रों का बढ़या गया मानदेय अब न देने से कर्मियों ने आक्रोश बना हुआ है। शासनादेश के अनुसार मौहल्ला स्वच्छता सफाई कर्मियों के मानदेय में 500 रूपये माह की बढ़ोत्तरी की गई है। वेतन बढोत्तरी का लाभ न मिलने से वह अपने बच्चों का पालन पोषण ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। मौहल्ला स्वच्छता सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई न की गई तो आंदोलन जारी रहेगा। वहीं देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल ने कहा कि यदि मौहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। धरना देने वालों में अलका, दीपा, पूजा, नीतू, संगीता, बबीता, लक्ष्मी, बबीता, वितेशदेवी, सुधा, रेखा देवी, बबली, नीतू, चन्द्रपाल, धीरा, उषा, नीलू, कुनता, भावना, लक्ष्मी आदि मौजूद थे।