नईदिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में जहां पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं भारतीय दिग्गज विराट कोहली (100*) ने 51वां शतक जडक़र भारत को आसान जीत दिलाई।मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने बाबर की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के असली किंग हैं।हफीज ने मैच के बाद गेम ऑन है शो पर कहा, बाबर आजम असली किंग नहीं हैं। यह विराट कोहली हैं। उनके प्रदर्शन को देखिए। उन्होंने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाया है। अपनी पीआर मशीनरी से बाहर निकलिए। हमें एक परफॉर्मर की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे बाबर आजम बताइए, पिछले 10 सालों में सबसे बेहतरीन पाकिस्तानी खिलाड़ी कौन है। मुझे भारत के खिलाफ उनका कोई भी एक अच्छा प्रदर्शन तो बता दीजिए।हफीज ने कहा, हम हमेशा शोएब अख्तर के भारत के खिलाफ प्रदर्शन को क्यों याद करते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच में यूनिस खान का नाम बड़ा क्यों होता है। शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, बाबर, इंजमाम-उल-हक नहीं हैं। इंजी भाई कठिन परिस्थितियों में पाकिस्तान के लिए मैच जीतते थे। बाबर ने आज तक भारत के खिलाफ एक मैच नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में उन्होंने कभी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिलाई है।चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर (23) और इमाम उल हक (0) के रूप में शुरुआती 2 विकेट जल्दी खो दिए।उसके बाद सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) ने शतकीय साझेदारी की। आखिर में खुशदिल शाह (38) ने टीम को 241 के स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में भारत से रोहित शर्मा (20), शुभमन गिल (46), कोहली (100*) और अय्यर (56) की पारियों की बदौलत 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।