लंदन, लंदन के ओवल में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से इंग्लैंड भारत पर केवल 23 रनों की ही बढ़त बना सका. इसका श्रेय भारत के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4) और प्रसिद्ध कृष्णा (4) को जाता है.
इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 247 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत अपनी पहली पारी में 224 रन ही बना सका था. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए है, और उनकी बढ़त अब 52 रनों की हो गई है. जायसवाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि आकाशदीप नाइटवाचमैन के रूप में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओवल की पहली पारी में 4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने केवल 16.2 ओवर में 88 रन देकर चार विकेट लिए. 31 वर्षीय सिराज ने ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रुक के बड़े विकेट लेकर भारत को श्रृंखला 2-2 से बराबर करने की दौड़ में बनाए रखा है. इसके अलावा सिराज ने जसप्रीत बुमराह का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और साथ ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी भी कर ली है.
बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक चार विकेट लेने का जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर 11 मैच में छठीं बार चार विकेट लिया है, जबकि बुमराह ने 12 मैचों में 5 बार चार विकेट लिए हैं. इसके अलावा सिराज 1996 के बाद इंग्लैंड में छह बार चार विकेट लेने वाले पहले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले वकार युनुस ने 1996 में इंग्लैंड में 6 बार चार विकेट लिए थे. स्पिनरों में, मुथैया मुरलीधरन इंग्लैंड में 6 बार चार विकेट लेने वाले एकमात्र एशियाई हैं.
इंग्लैंड में चार विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बाद इशांत शर्मा (4), सुभाष गुप्ते (3), कपिल देव (3), मोहम्मद शमी (3) और चेतन शर्मा (3) का नाम आता है.
मोहम्मद सिराज का पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने ने अब तक कुल 17 विकेट लिए हैं जो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा वह और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स पांचों मैच खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. लेकिन मैच के पहले दिन वोक्स के चोटिल मैच से बाहर हो गए हैं. अगर सिराज दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी टीम की ओर से सीरीज की सभी 10 पारियों में गेंदबाजी करने वाला एकमात्र तेज गेंदबाज बन जाएंगे.