एकल डांस में आराधना, कला में मोहित ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शुक्रवार को सतपुली बाजार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय सतपुली से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।
डॉ. प्रताप सिंह कार्यक्रम के संयोजक के नेतृत्व में सतपुली बाजार में शोभायात्रा के दौरान 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं समाजसेवी मौजूद रहे। शोभा यात्रा के पश्चात राजकीय महाविद्यालय सतपुली में भीमराव अंबेडकर मंडल सतपुली के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम, भाषण, कला सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्जुन रवि असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सतपुली ने बच्चों से भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि अंबेडकर का देश की आजादी से लेकर भारत के संविधान को बनाने में जो योगदान रहा वह सदैव स्मरण रहेगा। कार्यक्रम में एकल डांस में आराधना प्रथम हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी सतपुली, द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतपुली की आरुषि तथा तृतीय स्थान हंस सनराइज सतपुली की प्रिया ने प्राप्त किया। वहीं नृत्य में प्रथम स्थान हंस चिल्ड्रन एकेडमी, द्वितीय स्थान विद्या मंदिर सतपुली, तृतीय स्थान न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी जैंथोल गांव कल्जीखाल, कला प्रतियोगिता में मोहित नेगी प्रथम, रुद्राक्ष द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर गीतांजलि रही। भाषण में अजय डोबरियाल प्रथम, अमन द्वितीय, श्रेया व तनिष्का तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी जैंथोल गांव के शिक्षक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर रविंद्र कुमार सह संयोजक, विजेंद्र कुमार उत्तराखंडी, अरविंद निराला, पूर्व प्रधान गोरली रविंद्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोटा नरेंद्र कनपुडिया, सतीश चंद्र धीरज सिंह माही, मनोज कुमार, रिचा मिश्रा, संगीता बिष्ट, मनोहर बुड़ाकोटी, अजय कुमार, पीएलबी पुष्पेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।
फोटो 21
कैप्शन :