उत्तराखंड

बांगर क्षेत्र की समस्याओं के लिए उपवास पर बैठे यूकेडी के मोहित डिमरी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। बांगर क्षेत्र की अनेक समस्याओं के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने रणधार में एक दिवसीय उपवास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा एवं ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन दिया। रणधार में उपवास के दौरान उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि बांगर क्षेत्र विकास से काफी पिछड़ा हुआ है। यहां लोगों की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाई हैं। सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति यहां अत्यंत खराब है। जबकि संचार सेवा के लिए लोग वर्षो से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। संचार क्रांति के युग में भी क्षेत्र में कई गांव संचार सेवा से वंचित हैं। पर्यटन की संभावनाओं के बाद भी यहां उपेक्षित है। जबकि पर्यटन से जोड़कर व्यापक स्तर पर युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था। आपदा प्रभावित परिवारों का आज तक विस्थापन नहीं हो पाया है। पश्चिमी और पूर्वी बांगर को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग भी ठंडे बस्ते में है। उन्होंने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सालय रणधार बांगर में डॉक्टर और फार्मासिस्ट तक नहीं है। यह अस्पताल एक वार्ड ब्यॉय के भरोसे चल रहा है। कहा कि बांगर क्षेत्र के विकास के लिए वह अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान बधानी उम्मेद सिंह पंवार ने कहा कि पश्चिमी बांगर के बधाणी से पूर्वी बांगर के भेडारु तक मोटरमार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, किंतु सड़क को लेकर जनता को झूठे वादे किए गए। जनता अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरेगी। उक्रांद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, आजाद पंवार, अरविंद सेमवाल, वंदना रावत, कमल रावत, जयवास भट्ट, अनिल राणा, सुमित कठैत आदि ने कहा कि मयाली-रणधार-बधाणी मोटरमार्ग को हॉटमिक्स और गोरपा-सिरवाड़ी व लिस्वालटा मोटरमार्ग का डामरीकरण किया जाए। भटवाड़ी-पुजारगांव मोटरमार्ग एवं गंगानगर-वासुदेव मोटरमार्ग का निर्माण, बांगर क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने, बधाणीताल का सुन्दरीकरण करते हुए यहां होम स्टे योजना से युवाओं को जोड़ने, सैनिक बाहुल्य गांव धारकुड़ी गांव को सैनिक गांव घोषित करने, लिस्वालटा, धारकुड़ी, गेंठाना आदि गांवों में संचार सेवा की बेहतर व्यवस्था करने, सिरवाड़ी, पुजारगांव सहित अन्य गांवों के आपदा प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने, गेंठाना, लिस्वालटा, खलियान और जखवाड़ी में खेल मैदान विस्तार की मांग उठाई। इस मौके पर स्थानीय निवासी मकान मेंगवाल, हर्षमणि सेमवाल, मनबर पंवार, गजपाल लाल, मकान मेंगवाल, राहुल पंवार, परमबीर पंवार, भीम सिंह रावत, कुलदीप धिरवान, सतपाल लाल, राकेश लाल, हरीश लाल, सतवीर लाल, देवेंद्र कंडारी, सुनील सेमवाल, प्रिंस पंवार, पवन पंवार, गौरव सिंह, हिमांशु सिंह, देवेंद्र सेमवाल, शुवेन्दू सेमवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!