मोहित नवानी का पुतला फूँक की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अश्लील चैट वायरल होने के मामले में हिंदू संगठन के नेता मोहित नवानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्वजन स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी को ज्ञापन देकर सात दिन में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। कुछ दिन पूर्व हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा व इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल आर्गनाइजेशन और राष्ट्रीय एकता मिशन के चेयरमैन व ब्रांड एम्बेसडर मोहित नवानी के नाम से सोशल मीडिया पर अश्लील चैट वायरल हुई थी। जिसमें हिंदू संगठन नेता महिलाओं को सम्मान के बदले गलत काम करने के लिए कह रहा था। आरोप था कि कार्यक्रम में आने वाले वीआइपी से शारीरिक संबंध बनाने तक की बातें कही गई थीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नेता मोहित नवानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। उधर कनखल निवासी महिला ने डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग से मुलाकात कर शिकायत की थी मोहित नवानी ने उनको धमकी दिलवाई है। मंगलवार को पुराना रानीपुर मोड़ पर सर्वजन स्वराज पार्टी ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश महासचिव युवा मुकेश देव ने कहा कि आरोपी मोहित नवानी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। कहा कि आरोपी ने महिला को धमकी देकर नारी शक्ति का अपमान किया है। कहा कि सीओ सिटी को ज्ञापन देकर 7 दिन में गिरफ्तारी की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, जितेंद्र, अन्नू उपाध्याय, अमित, अभिषेक, गोकुल सिंह रावत, अमित सैनी, नीरज कुमार, आशुतोष शामिल रहे।
पुलिस कर रही पूछताछ की तैयारी: पुलिस आरोपी मोहित नवानी के घर पर दबिश भी दे चुकी है। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस अब आरोपी के खास लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *