जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के शुभारंभ अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित मैराथन में मोहित, पूजा, विजय व अंकिता अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। मैराथन पूरी करने वाली आठ वर्षीय नैंसी रावत व सात वर्षीय विदिश नौटियाल को विशेष पुरस्कार दिया गया।
मंदिर के प्रवेश द्वार से प्रात: आठ बजे से मैराथन आयोजित हुई। मंदिर परिसर से झंडाचौक और झंडाचौक से पुन: मंदिर परिसर तक हुई इस मैराथन के ओपन बालक वर्ग में मोहित, अनुज नेगी व पंकज कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में पूजा प्रथम, काजल द्वितीय व दीक्षा धस्माना तृतीय रही। अंडर-16 बालक वर्ग में विजय प्रथम, रोहित द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में अंकिता रावत, साक्षी सुनहरा व निकिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सनातन संस्कृति पर आधारित परीक्षा में होलीफेथ पब्लिक स्कूल की ज्योति रावत प्रथम, आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल की अनन्या शुक्ला ने द्वितीय और ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल की अक्षिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज में डीएवी पब्लिक स्कूल के पिंगाक्ष समूह ने प्रथम, जेपी इंटर कालेज के अंजनीपुत्र समूह ने द्वितीय और राइंका बल्ली के वायुपुत्र समूह ने तृतीय स्थान पाया।