मोल्डा वीट में गुलदार ने बनाया चार मवेशियों को अपना निवाला
उत्तरकाशी। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के मोल्डा वीट में गुलदार ने एक सप्ताह के अंतर्गत चार मवेशियों को अपना निवाला बनाया है। गुलदार की लगातार धमक से मोल्डा गांव के ग्रामीणों सहित क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत है। मोल्डा गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मोल्डा गांव में पिछले एक सप्ताह से गुलदार पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। एक सप्ताह के अंतर्गत चार गायों को अपना शिकार बना चुका है। जिसमें मनवीर सिंह चौहान की दो गाय, अर्जुन दास की एक व फकीर दास की एक गाय शामिल हैं। इससे पूर्व भी गुलदार ने ग्रामीणों के मवेशियों को शिकार बनाया है। इस तरह गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं तथा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार द्वारा मारे गए पशुओं के मुवावजा देने की मांग की है। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट केपी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गुलदार द्वारा मारे गए पशुओं के मुआवजे की सिफारिश शासन से की जाएगी।