छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले फरारआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक सुमत लता ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि क्षेत्र के रहने वाले कमलेश सिंह ने एक 13 वर्षीय नाबालिग का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया कि सोमवार को आरोपी कमलेश को कोटद्वार रोड हटानिया के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।