उत्तरकाशी(। आईएसएसए फाउंडेशन ने मोल्टाड़ी के छात्र नितिन आर्य को उत्तराखंड एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। छात्र को अवार्ड मिलने पर शिक्षकों और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई। ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में छात्र नितिन को यह सम्मान मिला। आईएसएसए फाउंडेशन उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदेशभर के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी के छात्र नितिन आर्य को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। नितिन ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उनकी इस सफलता पर फाउंडेशन की ओर से उन्हें प्रशस्तिपत्र, ट्रॉफी और दस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। शिक्षक अमर बत्रा ने कहा कि नितिन को सम्मान मिलने से जहां विद्यालय का नाम रोशन हुआ है वहीं उनकी प्रतिभा से क्षेत्र को पहचान व अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। नितिन ने इस सम्मान का श्रेय संगीता बिजल्वाण, लक्ष्मी प्रसाद बधानी, अशोक कुमार, यशपाल सिंह चौहान आदि अध्यापकों को दी।