मोमबत्ती जलाकर रोस्टर की पूर्व व्यवस्था बहाल करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने सीधी भर्ती के पदों के रोस्टर में पहला पद आरक्षित वर्ग के
लिए चिह्नित करने पर विरोध जताया।
रोस्टर की पूर्व व्यवस्था बहाल करने के समर्थन में बीती गुरुवार की रात 8 बजे के बाद प्रदेशभर में एसोसिएशन
से जुड़े कर्मचारियों ने घरों में मोमबत्तियां जलाई। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि
सरकार ने नए रोस्टर प्रणाली में पहले पद को फिर से आरक्षित वर्ग के लिए चिह्नित कर दिया है। जिससे सामान्य व
ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। इसके साथ ही पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग को
लेकर 2 से 18 मार्च तक हुए आंदोलन के दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर
फंसाने की साजिश रची जा रही है। इसके विरोध में सभी कर्मचारियों अपने-अपने घरों पर रहकर मोमबत्ती जलाकर
विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे।