भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने देसी लुक को लेकर चर्चा में हैं. मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लू साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. जैसे ही ये फोटोज सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स और लाइक्स की झड़ी लगा दी.
मोनालिसा का ये लुक पूरी तरह देसी और एलीगेंट है. उन्होंने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर पतली लेस और हल्के डिजाइन से इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाया गया है.साड़ी के साथ मोनालिसा ने डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को ओपन कर्ल्स में रखा है. साथ ही ग्लोसी मेकअप, मैचिंग झुमके, और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके देसी अवतार को और भी निखार रही है. इस फोटोशूट की हर तस्वीर में मोनालिसा का कॉन्फिडेंस और चार्म साफ झलक रहा है.
मोनालिसा ने अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में कोई टेक्स्ट नहीं लिखा, बस कई सारे ब्लू हार्ट इमोजी लगाए. लेकिन उनके फैंस ने कैप्शन की कमी पूरी कर दी. कोई उन्हें देसी क्वीन कह रहा है, तो कोई ब्लू ब्यूटी बोलकर तारीफ कर रहा है.
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. इन दिनों वो टीवी की दुनिया में भी अपनी जगह बना चुकी हैं और कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा, मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, और फैंस को भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
बहरहाल, मोनालिसा की ये तस्वीरें पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं, जिसपर फैंस के अबतक हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. इन तस्वीरों से एक बात तो साफ है, कि एक्ट्रेस हर बार अपने पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं.