मोनाल वेलफेयर सोसाइटी करेगी आज प्रदेश के 30 शिक्षकों को सम्मानित
रुद्रपुर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मोनाल वेलफेयर सोसायटी ने उत्तराखंड शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के तहत उत्तराखंड से 30 शिक्षकों का चयन किया है। जिनको शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को शाम पांच बजे खटीमा फाइबर्स लिमिटेड कारखाने में सम्मानित किया जाएगा। इन 30 शिक्षकों के अतिरिक्त खटीमा में शैलेश मटियानी पुरस्कार विजेता नरेंद्र रौतेला, दीपक फर्त्याल, राम सिंह भंडारी, कौशल्या बिष्ट ,महेंद्र प्रताप पांडे, बीएस मेहरा और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बंशीधर उपाध्याय को उनकी शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संस्था की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने बताया की समारोह सादगी पूर्वक तथा काविड के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। इधर, अल्केमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की चेयरपर्सन दिव्या रावत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अकाडमी डायरेक्टर रीना शर्मा ,प्रधानाचार्य केसी जोशी मौजूद थे। नोजगे पब्लिक स्कूल ट्विंकल, अल्क्षया पब्ल्कि स्कूल, हिन्द पब्लिक स्कूल, आर्दश शिक्षा निकेतन, स्कॉलर गुरुकुल एकेडमी, नोजगे हैप्पी, केआईटीएम में शिक्षक दिवस मनाया गया।