दीपावली से पूर्व धनतेरस पर कोटद्वार बाजार में दिखा उत्साह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीपावली से पहले धनतेरस को लेकर बाजार में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने बाजार पहुंचकर खूब खरीददारी की। ग्राहकों की भीड़ को देख व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे। इस दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा।
दीपावली से पूर्व धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इसके लिए व्यापारी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। यही कारण था कि शनिवार को धनतेरस पर्व पर आटोमोबाइल कारोबार में अच्छी चमक रही। जीएसटी की दरें घटने के बाद वाहनों के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली। इलेक्ट्रानिक, मोबाइल सहित अन्य सामन में आकर्षक आफर दिया जा रहा था। पूर्वाह्न होते-होते बाजार में भीड़ होने लगी थी। शाम के समय बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ज्वैलर्स की दुकान में भी आभूषण खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी हुई थी। चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की चांदी व मिट्टी की प्रतिमाएं भी काफी खरीदी गई। युवाओं में नए मोबाइल खरीदने को लेकर भी खासा उत्साह देखा गया। शहरवासियों ने देर शाम तक बाजार में खरीददारी की। सबसे अधिक भीड़ इलेक्ट्रानिक व कपड़े की दुकान में देखने को मिली। वहीं, व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, पटेल मार्ग में देखने को मिली। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाया हुआ था।