साइबर ठगों से वापस दिलवाई धनराशि
कोटद्वार व लैंसडौन में तीन व्यक्तियों से ठगी गई थी धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार व लैंसडौन में साइबर ठगी का शिकार हुए तीन व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल ने ठगी गई रकम को वापस दिलवाया है। इस दौरान टीम ने आमजन को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया।
प्रभारी साइबर सैल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 25 जुलाई को गाड़ीघाट निवासी एक व्यक्ति की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अनजान व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर उनका अश्लील वीडियों बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। व्यक्ति ने इस एवज में उनसे एक लाख 97 हजार 999 रुपये भी ठग लिए हैं। वहीं, 18 सितंबर को लैंसडौन के ग्राम बंठा निवासी संतोष बौंठियाल ने भी इंटरनेट मीडिया पर मिले एक व्यक्ति पर नोएडा में उनकी बेटी की नौकरी दिलवाने के नाम पर 39 हजार चार सौ रुपये ठगने का आरोप लगाया था। साथ ही 19 सितंबर को शाहिद अहमद से आनलाइन मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर 26 हजार 398 हजार रुपये की ठगी की गई थी। बताया कि संबंधित बैंक से संपर्क कर तीनों व्यक्तियों के खाते से ठगी गई रकम को वापस लौटा दिया गया है।