आनलाइन ठगों से वापस दिलवाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आनलाइन पीजी, साइकिल व मोबाइक खरीदने के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी गई रकम को साइबर सेल ने वापस दिलवाया है। इस दौरान टीम ने आमजन को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें।
प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को बालासौड़ निवासी आनलाइन पीजी बुकिंग के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और व्यक्ति ने पीजी बुकिंग के नाम पर उनसे 18 हजार रुपये की डिमांड की। बताया कि व्यक्ति पर भरोसा कर उन्होंने उसके खाते में पैसे डाल दिए। लेकिन, कुछ समय बाद उन्हें पता चला उक्त व्यक्ति साइबर ठग था। वहीं, 11 नवंबर को शिवपुर निवासी शुभम मैंदोली ने आनलाइन साइकिल का आर्डर किया था। इसके लिए उन्होंने 13 हजार रुपये की आनलाइन पेमेंट भी कर दी थी। लेकिन आर्डर के बाद भी उन्हें साइकिल नहीं मिली। इसी तरह की घटना निंबूचौड़ निवासी ऋषि रावत के साथ भी हुई। उन्होंने ने भी 12 हजार सात सौ रुपये में आनलाइन मोबाइल बुक किया था। लेकिन, मोबाइल प्राप्त नहीं हुआ। बताया कि सभी व्यक्तियों के खाते में उनसे ठगी गई रकम को वापस दिलवाया गया।