विदेश भेजने के नाम पर ठगी, वापस दिलवाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल मुनाफा व विदेश भेजने का झांसा देने के नाम पर चार लोगों से की गई ठगी की 2.60 लाख रुपये की रकम उनके खाते में लौटाने में सफलता हासिल की है।
कोटद्वार में साइबर सेल के प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर कोटद्वार के दो, श्रीनगर के एक व पैठाणी के एक मामले में साइबर ठगों द्वारा बैंक से हड़पी गई रकम वापस लौटा दी है। बताया कि मनीष रौथान निवासी श्रीनगर ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 80 हजार रुपये ठगने की जानकारी दी थी। इसी तरह गगन नेगी निवासी शिवपुर, कोटद्वार से भी झांसा देकर 15 हजार ठग लिए गए। पैठाणी निवासी गायत्री देवी ने उनके खाते से करीब 40 हजार की ठगी करने की जानकारी दी। कोटद्वार निवासी स्नेह भंडारी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर 1.25 लाख रुपये की धनराशि ठगने की जानकारी दी। उक्त चारों पीड़ितों की शतप्रतिशत धनराशि उनके खातों में लौटा दी गई है।