निगरानी रडार खरीद: रक्षा मंत्रालय ने किया महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार, बढ़ेगी ताकत
नई दिल्ली , एजेंसी। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों की खरीद के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ गुरुवार को एक करार किया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन रडारों को स्थापित करने से हवाई क्षेत्रों के आस-पास वायु क्षेत्र में सजगता बढ़ेगी और नौसेना व तटरक्षक बल की उड़ान परिचालनों में सुरक्षा व दक्षता में वृद्घि होगी।
ये 11 मोनोपल्स अतिरिक्त निगरानी रडार पारंपरिक रडारों की तुलना में ज्यादा सटीक हैं जब वायु क्षेत्र के किसी खास इलाके में कई विमान पास-पास हों। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, श्323़47 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली यह खरीद श्खरीदें और बनाएंश् श्रेणी के तहत की जाएगी।श्
उल्लेखनीय है कि रक्षा खरीद की श्खरीदें एवं बनाएंश् श्रेणी के तहत, उपकरण की शुरुआती खरीद विदेशी कंपनी से की जा सकती है, जिसके बाद भारतीय कंपनी के माध्यम से चरणबद्घ तरीके से उस उपकरण का स्वदेश में उत्पादन किए जाने की योजना है। बता दें कि इसमें, श्निर्दिष्ट सीमा, गहराई और संभावनाश् के अनुरूप महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का हस्तांतरण शामिल होता है।